कटंगी। तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चांदाडोह में गुरूवार को पुलिस ने गांव के ही तालाब के पास से एक ग्रामीण का शव बरामद किया है। ग्रामीण की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी अनुसार चांदाडोह निवासी कमल सलामे और उनके भाईयों के बीच बुधवार की शाम करीब साढ़े 07 बजे विवाद हुआ था। इस दौरान चारों भाईयों के अलावा गांव के ही कुछ लोगों बीच आपस में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान कमल के बड़े भाई चिंतामन सलामे को गंभीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार करवाने के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं अन्य दो भाई राजेन्द्र और महेन्द्र को मामूली चोट आने पर प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया था। इस घटना के बाद आज सुबह तड़के करीब 06 बजे कमल सलामे गांव में तालाब के तरफ शौच के लिए गया हुआ था जहां उसकी लाश संदिग्ध हालत में बरामद की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदेहास्पद स्थिति में मौत होने के कारण तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी। मृतक की पत्नी ने पहले तो पुलिस को बताया था कि बुधवार को हुए झगड़े में कमल सलामे शामिल नहीं था और उसे अपने पति की मौत पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं है। वहीं अब कमल की मौत होने के बाद उसके पुत्र ने झगड़े में शामिल होने की कहीं है।