वारासिवनी। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की वारासिवनी-खैरलॉजी इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक विवेक विक्की पटेल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पदाधिकारियों ने उनसे तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा अतिथि शिक्षक महापंचायत में लिए गए निर्णय का पालन करवाने की मॉग की हैं।
इन मांगों का सौंपा ज्ञापन
मुलाकात के दौरान अतिथि शिक्षकों के पदाधिकारियों ने विधायक श्री पटेल को एक 5 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण हेतु नीति निर्माण, अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को पूर्ण करवाने, जिसमें अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर उन्हें नियमित करने, अतिथि शिक्षकोंा की नियमित शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण व बोनस 20 अंक प्रदान करने, पूर्व में बाहर से आए हुए अतिथि शिक्षकों को भर्ती में सम्मिलित करने तथा अतिथि शिक्षकों को 12 माह का अनुबंध पर अमल करवाने की मॉग की गई हैं।
मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्री से चर्चा करने का दिया आश्वासन
इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने आजाद स्कूल अतिथि संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्री से चर्चा कर उनकी मॉगों को उनके समक्ष रखकर उसका समाधान करवाने का प्रयास करेगे।
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मुनेन्द्र बोरकर, विकासखंड वारासिवनी अध्यक्ष संजय राणा, उपाध्यक्ष नोपेन्द्र रहांगडाले, रविन्द्र उरकुड़े, कार्यकारी अध्यक्ष मोहित बिसेन, कार्यकारिणी संयोजक गोपीचंद शरणागत, कार्यकारिणी सहसंयोजक विकास नगपुरे, सचिव दीपकला रहांगडाले, कार्यकारिणी अध्यक्ष स्वाति पटले, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश पटले, सहकोषाध्यक्ष विजेन्द्र समरिते, मीडिया प्रभारी प्रेमेन्द्र पारधी, सहसचिव देवेन्द्र पंचेश्वर व कृष्णा अमूले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।