कटंगी।  केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद में नया हिट एंड रन विधेयक पास किया है. इस बिल को राष्ट्रपति से भी मंजूरी भी मिल चुकी है। वहीं इस विधेयक को लेकर देश भर में वाहन चालक, टांसपोर्टस विरोध प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे है। यहां कटंगी और तिरोड़ी तहसील में वाहन चालक सोमवार से हड़ताल पर है। आज दूसरे मंगलवार को वाहन चालकों ने कटंगी में पैदल रैली निकालकर एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कानून में संशोधन करने की मांग की है। वहीं वाहन चालकों ने अब बुधवार से कटंगी-बोनकट्टा सड़क मार्ग पर जोड़ सड़क में हड़ताल करने का फैसला लिया है। दरअसल, जोड़ सड़क कटंगी और तिरोड़ी के अलावा बोनकट्टा से लगभग समान दूरी पर है। ऐसे में इन तीनों ही क्षेत्र के चालक जोड़ सड़क में एक साथ जमा होकर प्रदर्शन को विशाल रुप देना चाहते है। इसलिए प्रदर्शन स्थल में परिवर्तन किया जा रहा है।
    केन्द्र सरकार जो विधेयक लेकर आई है। वह भारतीय न्याय संहिता के तहत नया कानून बन चुका है। इस नए कानून में जो प्रावधान जोड़े गए हैं, उन प्रावधानों का देशभर में विरोध हो रहा है। हिट एंड रन केस में अगर ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद फरार हो जाता है और हादसे में किसी की मौत हो जाती है तो ड्राइवर को दस साल की कैद की सजा का प्रावधान है। सजा के साथ जुर्माना भी भरने का प्रावधान है। नए कानून में ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई वाले प्रावधान को लेकर ड्राइवर विरोध कर रहे। भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन कानून में जो नए प्रावधान हैं, उसके मुताबिक अगर गाड़ी ड्राइवर हादसे के बाद पुलिस को सूचना दिए बिना फरार होता है तो उसे 10 साल की सजा होगी। इसके साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस कड़े प्रावधान का देशभर के ट्रक, ट्रेलर, बस, लोकपरिवहन और टैक्सी ड्राइवर विरोध कर रहे हैं। वाहन चालकों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। खासतौर से पेट्रोप पंप की भीड़ देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वाहन चालकों की हड़ताल ने जनजीवन पर बुरा असर डाला है।