फौती, नामांतरण के लिए मांगे थे 18 हजार रुपए
बालाघाट। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सोमवार को लालबर्रा तहसील कार्यालय में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेत पटवारी को पकड़ा है। हल्का नंबर 18 के पटवारी संजय (46) पिता सेवकराम पटले पर यह कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त निरीक्षक कमलसिंह उइके ने बताया की जिला मुख्यालय के मोती विहार कॉलोनी निवासी उत्तम सिलेवार (64) ने शिकायत की थी। उनकी कॉ के नाम से लालबर्रा के ग्राम पनबिहरी में लगभग करीब 6 एकड़ कृषि भूमि है। मॉ की मृत्यु के बाद जमींन की फौती, नामांतरण, त्रुटि सुधार, हक त्याग, सीमांकन और बंटवारा कार्य कराने के लिए उन्होंने आवेदन किया था। इसके बदले में पटवारी संजय पटेल ने 23 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दोनों में 18 हजार रुपए में बात तय हुई। सोमवार को रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 9 हजार रुपए शिकायतकर्ता ने दिए। तहसील कार्यालय लालबर्रा में पटवारी संजय पटले को जैसे ही रिश्वत के रुपए दिए, पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक कमलसिंह उइके, नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल थे।