लालबर्रा।
कंजई का उपस्वास्थ्य केंद्र ( दवाखाना ) खुलने का समय निर्धारित नहीं है उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी मनमर्जी से आते हैं और मनमर्जी से चले जाते हैं जिससे आमजन को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है बुधवार को 11:00 बजे एक ग्रामीण ने मीडिया से शिकायत की और बताया कि प्रतिदिन उपस्वास्थ केंद्र समय पर नहीं खुलता और आज तो 11:00 भी बज गए हैं तो किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी का अता पता नहीं है दवाखाने में ताला लगा हुआ है जिसकी पुष्टि करने मीडिया प्रतिनिधि उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और देखा कि वहां पर ताला लगा हुआ है जो पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही को प्रदर्शित करता है दवाखाना खुलने का समय सुबह 9:00 बजे निर्धारित है बावजूद इसके प्रतिदिन उप स्वास्थ्य केंद्र 10:00 बजे के बाद ही खुलता देखा गया है सवाल यह है कि एक तरफ सरकार अच्छे स्वास्थ्य सुविधाओं देने का ढिंढोरा पिटती है और जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है से सरकार की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। उप स्वास्थ्य केंद्र समय पर नहीं खुलने के चलते कंजई में झोलाछाप डॉक्टर मौत की दुकान संचालित कर रहे हैं और गरीब मजदूरों को लूट रहे हैं और गौर करने वाली बात तो यह है कि मुख्यालय में कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी निवासरत नहीं है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है  समय पर स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने के चलते  ग्रामीणों को गांव के ही झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ता है एक कहावत है मरता क्या नहीं करता, जब उक्त विषय पर खंड चिकित्सा अधिकारी लालबर्रा से चर्चा की गई तो उन्होंने मीडिया को भरोसा दिलाया कि अभी मेरी नई नई जॉइनिंग हुई है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्रीय जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी और मैं इस मामले को दिखवाता हूं।