कटंगी। इन दिनों लगातार शहर हो या गांव हर जगह चोरियों की वारदात हो रही हैं। चोर दिन देख रहे हैं ना रात मौका पाते ही हाथ साफ कर रहे हैं। लोगों का घर छोड़कर बाहर जाना मुश्किल हो गया है। पुलिस इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है। अभी तक वह किसी बड़ी चोरी में चोर का सुराग तक नहीं लगा पाई। वहीं चोरों में ना तो पुलिस का कोई खौफ दिख रहा है और ना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पकड़ाने का डर। कटंगी शहर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात्रि दो अज्ञात चोरों ने कतरकना रोड़ पर मेडिकल स्टोर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मेडिकल में चोरों के घुसने का वीडियो बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें दो नकाबपोश चोर वारदात को अंजाम देते के लिए मेडिकल स्टोर में जाते हुए दिख रहे है। चोरों ने मेडिकल स्टोर से 25 हजार रुपए की नगदी रकम पर हाथ साफ किया है। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स के संचालक प्रदीप कुमार बिसेन ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े 07 बजे प्रतिदिन की तरफ उन्होंने मेडिकल दुकान बंद कर दिया। बुधवार की सुबह उन्हें मेडिकल स्टोर के आस-पास रहने वाले लोगों ने सूचना दी कि दुकान का शटर खुला हुआ है जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो दंग रह गए। गल्ले में रखी 25 हजार रुपए की रकम गायब थी। उन्होंने बताया कि यह रकम मेडिकल के व्यापारियों को देने के लिए रखी थी। प्रदीप बिसेन ने पुलिस को चोरी की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है।
बता दें कि कतरकना रोड़ से ही दो दिन पहले अज्ञात चोरों ने एक दुपहिया वाहन भी चुराया था। इसके अलावा शहर में आए दिन चोरी की वारदात होते ही रहती है। चोरी की कई घटनाओं को तो चोरों ने दिनदहाड़े ही अंजाम दिया। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों से लेकर नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है जबकि पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। ऐसा भी नहीं है कि पुलिस रात्रि में शहर में गश्त नहीं करती। पुलिस जवान रात भर शहर के तमाम हिस्सों में गश्ती भी करते है लेकिन पुलिस को चकमा देकर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसके अलावा चोरों की वारदातों के डर से और चोरों की पहचान की जा सके इसी मकसद से दुकानदारों से लेकर मकान मालिकों के द्वारा कई घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है लेकिन नकाब पहनकर चोर इन कैमरों में आकर भी अपनी पहचान को छिपाने में सफल हो रहे है। फिलहाल लगातार शहर में होने वाली चोरियों से जनता में बेहद आक्रोश है।