बालाघाट। अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा के पूर्व सहसचिव एवम पांडरवानी मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रविशंकर अजित, पांडरवानी मण्डल के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष हरिपाल धानेश्वर, पांडरवानी मण्डल अध्यक्ष विष्णु धानेश्वर, तहसील संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष कुर्मे, अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा संचालन समिति अध्यक्ष एवं सर्व गढ़वाल महासभा अध्यक्ष सचेन्द्र सिलेकर, गणेश वराडे, संजय हिरेन्द्रवार, गर्रा मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष समीलाल बनवाले, बघोली मण्डल के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र बनवाले, मुकेश सोलंकी, शिवलाल अजित, रामकिशोर ब्रम्हे तथा अन्य सामाजिक बन्धुओं की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा के पूर्व सहसचिव व पांडरवानी मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रविशंकर अजीत द्वारा बैठक में बताया गया कि अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा का चुनाव समाज के 18 वर्ष के ऊपर वाले सभी मतदाताओं से कराए जाने की मांग गढ़वाल समाज के बहनों भाइयों युवाओं बुजुर्गों द्वारा बहुत दिनों से की जा रही है। पूर्व में 11 जून 2023 को अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा का चुनाव करवाने के लिए जिस व्यक्ति कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था उन्होंने महासभा का चुनाव तय समय सीमा 6 माह के भीतर नहीं करवाया एवम उनका 6 महीने का कार्यकाल 11 दिसम्बर 2023 को ही समाप्त हो गया है। आज की बैठक में अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा का चुनाव 18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाताओं से करवाने के लिए रविशंकर अजित को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आज हुई बैठक में 21 जनवरी दिन रविवार को कृष्णा लॉन लालबर्रा में अखिल भारतीय गढ़वाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन करवाये जाने एवं अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा अध्यक्ष का चुनाव 18 वर्ष से ऊपर के सभी सामाजिक मतदाताओं से करवाये जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इस ऐतिहासिक निर्णय से गढ़वाल समाज के सभी वयस्क मतदाताओं में खुशी की लहर है क्योंकि 18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाताओं को महासभा चुनाव में अपने मत देने का अधिकार मिल रहा है। समाज के सभी सामाजिक मतदाता  बहनों भाइयों युवाओं बुजुर्गों से 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को कृष्णा लॉन लालबर्रा में 12 बजे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा के चुनाव में मतदान करने एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने की अपील किया गया है।