लालबर्रा। जिले सहित  लालबर्रा क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओंऔर अपराधियों पर अंकुश लगाने  पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ व अति. पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देशन में  विशेष अभियान चलाने निर्देशित किया गया था जो इस  तारतम्य में दिनांक 16.4.  2023 दिन रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति की मोटरसाइकिल से कंजई की और जा रहे हैं, तत्काल पुलिस की टीम रवाना हुई कबीर के बताए अनुसार हुलिया के दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से कंजई की ओर आते दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया व नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) सुफियान पिता आमिल खान जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी बघोली (ला.)(2) अरमान पिता भूरा खान जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी बघौली के बताएं व मोटरसाइकिल इस संबंध में पूछताछ की गई वह दस्तावेज मांगे गए जिनके द्वारा मोटरसाइकिल से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किए गए उक्त  संदेहीयों लोगो अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया व पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 14.4. 2023 की दरमियानी रात्रि को ग्राम पंडरापानी से मोटरसाइकिल सीडी डॉन चोरी किए व 15.4.2023 की रात्रि को सुभाष नगपुरे निवासी ग्राम नगपुरा के घर से एक  एमआई कंपनी का मोबाइल फोन वापस में रखें ?150  चोरी करना स्वीकार किया, आरोपियों को थाना लालबर्रा के अपराध क्रमांक 131/23  457,380,34 ताहि एवं अपराध क्रमांक.132/23 धारा 457, 380 ताहि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, चोरी के खुलासे में इनकी रही सराहनीय भूमिका. आरोपी की गिरफ्तारी में  थाना प्रभारी लालबर्रा अमित भावसार, गौरव शर्मा गजेंद्र पटले, गजेंद्र पठवार, सुनील बिसेन , मनोज गुर्जर, आशुतोष सिंह, राधेश्याम यादव,  निरंकार भलावी रही।