कांग्रेस प्रत्याशी विक्की पटेल ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल को 1003 मतों से हराया
वारासिवनी।
मध्यप्रदेश में भाजपा की सुनामी लाने वाली लाड़ली बहना योजना पर वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में पुरानी पेंशन योजना भारी पड़ गई। वारासिवनी विधानसभा में लाड़ली बहनों ने तो भाजपा प्रत्याशी को जीता दिया था, लेकिन ओपीएस के नाम से पूरे प्रदेश में गूॅज रही पुरानी पेंशन योजना(ओल्ड पेंशन स्कीम) की लहर ने कांग्र्रेस प्रत्याशी की नैया पार लगा दी। जिसके कारण ईवीएम मशीनों के माध्यम से हुए मतदान में 46 मतों से जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल चुनाव ड्यूटी में लगे हुए शासकीय कर्मचारियों द्वारा डाक मत पत्र के माध्यम से किए गए मतदान में पिछडऩे के बाद 1003 मतों से चुनाव हार बैठे। वारासिवनी विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें से 9 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
16 वें चक्र ने किया भाजपा प्रत्याशी का खेल खराब
बेहद रोमांच व रहस्य से भरी हुई वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के पहले दौर से लेकर अंत तक भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लगातार बढ़त बनाए हुए रहे। मतगणना के दौरान  प्रदीप जायसवाल ने जब 15 वें दौर में लगभग 2200 मतों की बढ़त हासिल कर ली, तो उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाना प्रारंभ कर दिया था। लेकिन मतगणना के 16 वें दौर के परिणामों ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया। मतगणना के 16 वें दौर में विक्की पटेल ने 2507 मतों की बढ़त लेकर भाजपा प्रत्याशी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया। जिसके बाद सत्रहवें चक्र में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल द्वारा 307 मत एवं 18 वें चक्र में 73 मत की बढ़त ली गई। जिससे भाजपा 46 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल से आगे निकल गई थी।
11 चक्रों में आगे रहे भाजपा प्रत्याशी
वारासिवनी-खैरलॉजी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कुल 18 चक्रों में पूर्ण हुई। जिसमें 11 चक्रों में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल व 7 चक्रों में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल आगे रहे। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने प्रथम चक्र में 529 मत, द्वितीय चक्र में 1442 मत, तृतीय चक्र में 1017 मत, सॉतवें चक्र में 115 मत, नौवें चक्र में 20 मत, 11 वें चक्र 556 मत, 12 वें चक्र में 103 मत, 13 वें चक्र  1259 मत, 14 वें चक्र में 331 मत, 17 वें ओवर में 307 मत व 18 वें चक्र में 73 मत से बढ़त हासिल की थी। जिससे वह पूरे 18 चक्र की मतगणना के बाद 46 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल से आगे हो गए थे।  
भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने भी जीत के पटाखे फोड़े
चुनाव आयोग की वेबसाईट पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल के 46 मतों से आगे रहने का परिणाम प्रकाशित होने के साथ ही उनके समर्थकों ने उनके चुनाव कार्यालय के सामने पटाखे फोडऩा प्रारंभ कर दिया और उनके समर्थक विजयी प्रत्याशी का प्रमाण पत्र लेने के लिए बालाघाट रवाना हो गए थे। लेकिन जब वह मतगणना स्थल बालाघाट पहुॅचे, तो पता चला कि डाक मत पत्रों में मिली हार के कारण भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार चुके हैं।
7 चक्रों में ही आगे रहे विवेक विक्की पटेल
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल ने 7 चक्रों क्रमश: चतुर्थ चक्र में 1454 मत, पॉचवे चक्र में 49 मत, 6 वें चक्र में 614 मत, 8 वें चक्र में 150 मत, 10 वें चक्र में 519 मत, 15 वें चक्र में 413 मत और 16 वें चक्र में 2507 मतों से बढ़त हासिल की। लेकिन वह ईवीएम मशीनों की हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल से 46 मत से पीछे रह गए।
डाक मत पत्रों की बढ़त ने दी संजीवनी व जीत
लेकिन डाक मत पत्रों ने कांग्रेस को संजीवनी प्रदान कर दी। डाक मत पत्रों की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल को 1384 मत एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल को 335 मत हासिल हुए और इन डाक मत पत्रों ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल को 1003 मतों से हार दिला दी।   
18 वें चक्र तक प्रत्याशियों को मिले इतने मत
चुनाव आयोग की वेबसाईट से जारी मतगणना की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 18 वें चक्र व डाक मत पत्रों को जोडऩे के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल को 79597 मत व भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल को 78594 मत प्राप्त हुए थे। वहीं अन्य प्रत्याशियों में अजाब शास्त्री बसपा को 7924 मत, डिलेन्द्र पघारे भारतीय चेतना शक्ति पार्टी को 995 मत, रुपेश कुमार नागोटे पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को 202 मत, इंजीनियर हीरालाल भगत बहुजन मुक्ति पार्टी को 159 मत, चुन्नी भाऊ धुवारे निर्दलीय को 229 मत, दीपक पिंचा निर्दलीय को 193 मत, मनोज मेहरबान निर्दलीय को 267 मत, मनोज लिल्हारे निर्दलीय को 5691 मत, डॉ. रामलाल मेश्राम निर्दलीय को 1199 मत व नोटा में 960 मत मिले हैं। 174150
कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियॉ
कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल के विजय होने की खबर सुनते ही उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। बालाघाट मार्ग पर स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियॉ मनाई।