पूरा परिवार जयपुर राजस्थान गया था घूमने
बालाघाट। छत्तीसगढ़ राज मार्ग पर बिरसा से दो किमी दूर ग्राम कैंडाटोला में मंगलवार को अलसुबह 5 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह सामान्य के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी की कार तेज गति से सड़क किनारे खड़ी बस में घुसने से मौके पर उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। हादसे में सहायक अधिकारी सहित दोनों बच्चे यानी तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा से बालाघाट रेफर किया गया है।यहां हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर किया गया हैं। ऐसे हुआ हादसाजानकारी के अनुसार वन मंडल उत्तर बालाघाट अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह सामान्य में पदस्थ पंकज रिछारिया(42) पूरे परिवार सहित एक सप्ताह पूर्व घूमने जयपुर राजस्थान गए हुए थे और रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य मार्ग से बिरसा लौट रहे थे। इसी दौरान कार खुद पंकज रिछारिया चला रहे थे।मंगलवार को अलसुबह पांच बजे बिरसा से पूर्व दो किलोमीटर ग्राम कैंडाटोला पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़ी हाल्टिंग बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0536 को कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 6452 ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर प्रीति रिछारिया उम्र 30 वर्ष की मौत गई और पंकज रिछारिया के अलावा उनके पुत्र पार्थ उर्फ प्रिंस रिछारिया उम्र 14 वर्ष और पुत्री भाव्या रिछारिया उम्र 16 वर्ष घायल हो गए। नींद का आया झोंकापुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज रिछारिया रायपुर राज मार्ग की तरफ से बिरसा आ रहे थे, तभी कैंडाटोला में सड़क किनारे खड़ी बस से कार टकराई है। ये दुर्घटना चालक को नींद का झोंका आने से होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि बस लेफ्ट साइड तरफ खड़ी थी।इस दुर्घटना में कार पखच्चे उड़ गए, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार गति बहुत तेज रही होगी। हालांकि तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बिरसा से तत्काल बालाघाट रेफर किया गया है। यहां हालत नाजुक देख मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी बस में दुर्घटना के बाद फंसी कार को ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया।
इनका कहना
कैंडाटोला गांव के पास अलसुबह पांच खड़ी बस से कार टकरा गई। जिसमें चार लोग सवार थे। एक महिला की मौके पर मौत हो गई। तीन घायलों को बिरसा से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां से हालत नाजुक देख बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। मृतका के शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया गया है।घायलों का उपचार जारी है।
भारत नोटिया, टीआई, पुलिस थाना बिरसा