बालाघाट। काला कानून के विरोध में वाहन चालक परिचालक संघ ने कोतवाली थाने में प्रशानिक अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें एसडीएम, जिला परिवहन अधिकारी व कोतवाली थाना प्रभारी मौजूद रहे जिनकी मौजूदगी में यह बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि जिले के ड्राइवरों के द्वारा 11 जनवरी से काला कानून के विरोध में हड़ताल की जानी है। वहीं अधिकारियों ने कहा है कि ड्राइवरों की हड़ताल से कहीं ना कही व्यवस्थाओं पर असर पड़ता है वहीं कहा है यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है जिससे की ऐसी अफवाह पर ध्यान ना दे।
वाहन चालकों ले की हड़ताल वापस
बुधवार को स्थानीय कोतवाली में जिला प्रशासन और वाहन चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार से होने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। वाहन चालक संघ के अध्यक्ष महेश सहारे ने बैठक के दौरान अपनी सहमति दी है। उन्हें बताया गया किन हिट एंड रन के प्रावधान बिना ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से परामर्श के बाद लिया जाएगा। भारत सरकार में अवर सचिव सुबोध ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृतलाल मदान को अधिकारिक पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया कि 10 वर्ष की सजा और जुर्माने वाले नियम पर फिलहाल कोई निर्णय नही लिया गया है। इसके लिए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से परामर्श करने के बाद ही लिया जाएगा। अवर सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार बैठक होगी इसके बाद ही सारे निर्णय होंगे। बैठक में एसडीएम राहुल नायक, आरटीओ अनिमेष गड़पाल और थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने प्रशासन की ओर संघ के समक्ष शासन का पक्ष रखा। बैठक के दौरान अधिकारियों से संघ के अध्यक्ष श्री सहारे ने हड़ताल वापसी का आश्वासन दिया। इसके बाद अध्यक्ष ने मीडिया के चर्चा में कहा कि 8 जनवरी को भारत शासन द्वारा जारी पत्र सही है। वाहन चालक संघ व उच्च स्तरीय बैठक के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने का निर्णय ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के परामर्श के बाद ही लिया जाएगा।