वारासिवनी। प्रज्ञा बुद्ध विहार भेंडारा डोंगरमाली तहसील खैरलांजी में बौद्ध समाज के लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में 13 जनवरी 2024 को ऑल इंडिया समता सैनिक दल तहसील शाखा खैरलांजी की कार्यकारिणी के गठन हेतु एक आवश्यक बैठक रखी गई।
जिसमें मुख्य अतिथि आर सी नाग देवे प्रांतीय अध्यक्ष ऑल इंडिया समता सैनिक दल, विशेष अतिथि मनोहर मेश्राम जिला कोषाध्यक्ष, एडवोकेट मनोज बंसोड़ जिला विधिक सलाहकार, एडवोकेट आर पी रामटेक जिला बौद्धिक प्रमुख,  जिला बौद्ध संघ बालाघाट के संरक्षक भाऊदास चौहान, जिला बौद्ध संघ के सर्कल अध्यक्ष बाल गोविंद बंसोड़ उपस्थित रहे।  बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडिया समता सैनिक दल के जिला अध्यक्ष सुरेश बंसोड़ और मंच संचालन अरविंद बंसोड़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा तथागत सम्यक समबुद्ध एवं परम पूज्य डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं के समक्ष मोमबत्ती अगरबत्ती प्रज्जवलित कर पुष्पमालाओं से प्रतिमाओं का स्वागत सत्कार किया गया तथा सामूहिक त्रिशरण पंचशील ग्रहण की गई। पश्चात मुख्य अतिथि सहित विशेष अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत सत्कार किया गया ।
     इस मौके पर विशेष अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा समता सैनिक दल के संबंध में अपने महत्वपूर्ण एवं सारगर्भित विचार लोगों के सामने रखा एवं गठन के उद्देश्य को भी स्पष्ट करते हुए कहा कि बाबा साहब के मिशन को जो सफलता मिली हैं। उसके पीछे समता सैनिक दल का विशेष एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उसे भुलाया नहीं जा सकता।
इसके बाद ऑल इंडिया समता सैनिक दल तहसील शाखा खैरलांजी का गठन व मनोनयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु रंजीत वासनिक , महासचिव नरेंद्र देशभरतार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील डोंगरे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष डोंगरे, कोषाध्यक्ष महेंद्र नकासे, सहकोषाध्यक्ष लालदास बंसोड़, बौद्धिक प्रमुख प्रफुग माने, विधिक सलाहकार मनोहर गेडाम, सहसचिव खिलवान खांडेकर, सहसचिव विनोद डोंगरे, रूपेश घोड़ेश्वर, बृजेश भौतिक, भाऊदास चौहान, अरविंद बंसोड़, रईस खांडेकर, बाल गोविंद बंसोड़, चुन्नीलाल दहाड़, टीकाराम बोरकर, शिवप्रसाद रामटेके, बाबूलाल खांडेकर, मोहनलाल देशभरतार, भारत लाल बोरकर, सक्रिय सदस्य भवन लाल, विद्या अशोक डोंगरे, मिलन डोंगरे, देवानंद बेलेकर, सुखचैन मेश्राम, आशीष नकासे, सरोज गजभिये, विशाल चौरे, रत्नदीप बेलेकर के नाम शामिल किए गए। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।