कटंगी।  तिरोड़ी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पौनियां में मैंगनीज माइंस ऑफ मेसर्स सुखदेव प्रसाद गोयनका की ओर से खदान परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करवाया गया. जहां परीक्षण के बाद दवा वितरण की गई। शिविर में पौनियां, चौखंडी और चिकमारा सहित आस-पास के अन्य गांवों से आए 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की संयोजिका खदान मालिक श्रीमती गुंजन गोयनका ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। यह प्रेरणा हमें अपने बड़े बुजुर्गों से मिली है। पौनियां सहित आस-पास के अन्य गांव हमारा परिवार है हमारा दायित्व है कि हम उन्हें रोजगार के साथ उनकी सेहत भी ठीक रहे इस बात का ख्याल रखें। उन्हीं की वजह से हमारी रोजी-रोटी चल रही है। उन्होंने कहा गांवों में कई बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया और मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। यह क्रम आगे भी चलते रहेगा। शिविर में ग्राम पंचायत चौखंडी उप सरपंच मोनिका अमोल गौतम, खदान प्रबंधक नागेन्द्र पाठक, शैलेन्द्र उर्फ बालू पटले, मुकेश चौकसे, अवलेश पारधी सहित तमाम प्रमुख लोग मौजूद रहे। सहयोग हॉस्पिटल गोंदिया के चिकित्सक डॉ राजकुमार चक्रवर्ती, डॉ सुबाष काशी सहित अन्य चिकित्सकों का सराहनीय योगदान रहा। चिकित्सकों ने शिविर में हृदय रोग परामर्श, बी।पी।, शुगर, स्त्री रोग, नेत्र जांच और ईसीजी जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने निशुल्क उपचार पाकर हर्ष व्यक्त किया।