बालाघाट। आम लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बालाघाट में ऐतिहासिक मतदान हुआ है। मतदान में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं से लेकर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया। वहीं नक्सल प्रभावित 58 मतदान केंद्रो और 3 विधानसभाओं के मतदाताओं ने मतदान को आसान बनाकर स्वीप प्लॉन की सफलता निर्धारित की साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जिस तरह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की योजना बनाई वो कामयाब रहीं। उन्होंने पूरे समय आसमान से नजरे गड़ाते हुये हर एक नक्सल हरकत की निगरानी की। वे नक्सल प्रभावित विधानसभाओं के अति नक्सल संवेदनशील मतदान केंद्रो पर हेलीकाप्टर और अपने वाहनों से लगातार भ्रमण करते देखे गये। डीईओ डॉ. मिश्रा ने कहा कि मतदान केंद्रो पर पहुंचकर मतदाताओं ने न सिर्फ मतदान के लिये प्रेरित किया बल्कि आने वाली नवीन पीढी को भी मतदान करने के लिये सुनहरे भविष्य की समझाइश दी। बालाघाट जिले के तीन विधानसभाओं बैहर लांजी और परसवाड़ा में मतदान का समय दोपहर 4 बजे तक निर्धारित किया था। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक बैहर विधानसभा में 72.2, लांजी में 67.05 और परसवाड़ा विधानसभा में 69.82 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो अन्य सामान्य विधानसभाओं की तुलना में 5-5 प्रतिशत या इससे अधिक मतदान हुआ।
इस तरह बढ़ता गया मतदान प्रतिशत
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदान समय के अनुसार जिले के 3-3 विधानसभाओं में मतदान का समय अलग-अलग निर्धारित रहा। बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 से 4 बजे तक तथा बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया था। सुबह 9 बजे तक बैहर में 20.86, लांजी में 15.92, परसवाड़ा 19.26, बालाघाट में 13.68, वारासिवनी में 16.46 और कटंगी में 15.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके दो घंटे बाद 11 बजे क्रमश: 43.96, 36.5, 40.79, 31.58, 33.9 और 33.5 प्रतिशत मतदान किया गया था। पुन: दो घंटे बाद 1 बजे तक क्रमश: 62.14, 55.71, 58.7, 47.7, 50.68 और 50.46. दोपहर 3 बजे तक बैहर में 72.2, लांजी में 67.5, परसवाड़ा में 69.82, बालाघाट में 58.98, वारासिवनी 61.36 और कटंगी में 62.11 प्रतिशत मतदान किया गया था। इसके पश्चात शाम 5 बजे क्रमश: 76.14, 72.19, 74.08, 68.3, 69.4 और 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी तरह 9 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 16.98, 11 बजे 36.72, 1 बजे 54.23, 3 बजे 65.25 और शाम 5 बजे 71.81 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के बने पोर्टल इन-कोर के अनुसार है।  
सबसे जल्दी 100 प्रतिशत मतदान के मामले में बैहर विधानसभा के दुगलई और बालाघाट विधानसभा के  सोनेवानी ने सफलता प्राप्त की। दुगलई के 80 मतदाताओं ने सुबह 9 बजे ही शत प्रतिशत मतदान कर प्रदेश में छाया रहा। यहॉ 80 मतदाताओं में 44 पुरुष और 36 महिला मतदाता है। इसी तरह बालाघाट विधानसभा के सोनेवानी मतदान केंद्र क्रमांक 53 पर 16 पुरुष और 26 महिला मतदाताओं ने अपना मतदान कर शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता सुनिश्चित की। ये दोनो ही गांव मतदान की समाप्ति के निर्धारित समय से पूर्व शत प्रतिशत मतदान करने में सफल रहे।
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत पल-पल की जानकारी के अलावा मतदान केंद्रो पर होने वाली हलचल की जानकारी रखने के लिये कम्युनिकेशन और आईटी टीम बनाई जाती है। बालाघाट में कम्युनिकेशन टीम के नोडल आरसी पटले व सहा.नो.अधिकारी वंदना धुमकेतु और संचार प्रौद्योगिकी के नोडल अधिकारी एसके ठाकरे एवं सहायक नोडल अधिकारी विवेक मेश्राम ने इस मामले में बेहतर सेवा दी है। किसी भी मतदान केंद्र की सोशल मीडिया या इलेक्ट्रानिक मीडिया पर दुष्प्रसारित व भ्रामक या तथ्यात्मक रूप से चल रही खबरों का पटाक्षेप करने और जानकारियॉ जुटाने में अहम भूमिका निभाई। इसी तरह बालाघाट एआरओं गोपाल सोनी ने मतदान केंद्र क्रमांक-242 शा.ने.मे.शाला नवीन कक्ष और मतदान केंद्र क्रमांक-195 शा.पॉली.छात्रा.पश्चिमी भाग के केंद्रो का वीडियों वायरल करने पर एएफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र क्रमांक-242 और 195 में मतदाता की गोपनीयता भंग करने पर आरपी एक्ट  का उल्लंघन पाये जाने पर आईपीसी की धारा-188 और 126 में मामला दर्ज कराया गया है।
दिव्यांगता का कोई असर नही मतदाता निकले अधिकार के लिये
मतदान करने के सुनहरे अवसर को दिव्यांग मतदाताओं ने भी बखुबी भुनाया। कई दिव्यांग मतदाता मतदान करने में पीछे नहीं रहे। वे अपने साधनो जैसे स्कूटी, साइकिल के सहारे मतदान केंद्रो तक आकर मतदान किया। वारासिवनी के वार्ड क्र.-12 में आकाश जैन अपनी मोडिफाईड स्कूटी कम व्हील चेयर पर आकर मतदान किया।
मतदान करने में थर्ड जेंडर भी काफी उत्साही रहे और अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किय़ा। जिले की स्वीप आइकॉन रानी दमाहे ने अपनी माता ममता दमाहे के साथ भरवेली में मतदान करने के बाद वीडियो जारी किया। जारी वीडियो में कहा कि मतदान हर मतदाता का अधिकार है। मतदान  के दौरान बाए हाथ ही तर्जनी पर लगाई जाने वाली अमित स्याही निशान नहीं यही मतदाता की पहचान है। इश्लिये अपनी पहचान के लिए मतदान केंद्र जाए और पहचान बनाने का आग्रह किया।
बालाघाट जिले के कई उच्च अधिकारियों ने सुबह 7 बजे से ही  मतदान कर मतदाताओ को जागरुक करने के लिए फ़ोटो वीडियो जारी किए। इसके पश्चात वे अपने निर्वाचन कार्यो में संलग्न हुए। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने धर्मपत्नी के साथ जनपद पंचायत के मतदान केंद्र में मतदान किया। इसी तरह पुलिस अधीक्षक  समीर सौरभ भी धर्मपत्नी के साथ व एआरओ गोपाल सोनी भी अपने परिवार के साथ आकजार मतदान किया। इनके अलावा जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा और कई अधिकारियों ने मतदान किया।
वापसी में दलों का किया स्वागत
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी समीर सौरभ ने मतदान सम्पन्न कराकर वापस पहुँचने वाले दलों को मीठा मुंह करा कर दी बधाई। उन्हें केले, मिठाई और बिस्किट प्रदान किये। साथ ही गले मिल, हाथ मिलाकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया। वहीं सुरक्षा जवानों और दलों ने भी उन्हें बधाइयां दी। शाम 7:30 बजे  तक विभिन्न विधानसभाओं की 46 बसें मुख्यालय स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंच चुकी थी।