बालाघाट। नगर के वार्ड नंबर 33 गयखुरी में प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है इसका कार्य करीब 6 माह पूर्व शुरू कराया गया, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिये जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय रहवासियों द्वारा वार्ड पार्षद व विभागीय अधिकारियों से अधूरे कार्य पूर्ण कराने को लेकर कई बार मांग की गई लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधी व अधिकारियों द्वारा चुप्पी साध रखी है। जिम्मेदारों की खामोशी के चलते आमजनों में नाराजगी पनप रही है। आपको बताएं कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 गायखुरी में पॉलीटेकनिक कॉलेज चौक से राधा रमन आईटीआई गायखुरी तक डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था। सड़क निर्माण का टेंडर निकालकर ठेका दिया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा पहले पॉलीटेकनिक चौक से सरदार पटेल के समीप तालाब तक सड़क निर्माण का कार्य कर अधूरा छोड़ दिया गया था। उसके बाद स्थानीय जनों द्वारा प्रशासन से बार-बार अधूरा सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण किये जाने मांग की गई तो करीब एक माह बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर करीब 500 मीटर तक सड़क निर्माण कर गायखुरी आम्बेडकर चौक समीप हरीप्रसाद दौने के घर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कर काम बंद कर दिया गया है। पिछले 6 माह से कार्य बंद कर करीब 600 मीटर तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अधूरा सड़क निर्माण को पूर्ण कराये जाने की मांग की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  
सड़क पर बने गड्ढों से दुर्घटना की संभावना
गायखुरी आम्बेडकर चौक से राधा रमण आईटीआई तक करीब 400 मीटर सड़क तक जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है। जिससे इस मार्ग से आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रात के समय गड्ढों के चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बारिश होने पर गड्ढों में पानी भरा रहता है जिससे बड़े वाहनों के गुजरने पर रास्ते से गुजरने वालों पर गंदा पानी व कीचड़ भी उछलता है।  

इनका कहना है
पॉलीटेकनिक कॉलेज चौक से गायखुरी मार्ग पूरी तरह जर्जर होने पर काफी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की गई। जिसके बाद प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण कराया गया लेकिन अधूरा निर्माण कर काम बंद कर दिया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।  
सी.आर लिल्हारे, स्थानीय निवासी

सड़क पर बने गड्ढों से इस मार्ग से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई बार अधूरा सड़क निर्माण पूर्ण कराने की मांग की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  
राजेश शेण्डे, स्थानीय निवासी