बस स्टैंड में गंदगी का आलम बरकरार. आमजन बदबू से हलाकान
लालबर्रा।
लालबर्रा बस स्टैंड में गंदगी का आलम बना हुआ है वजह बस स्टैंड के निकट स्थित गुजरात स्वीट व अन्य एक होटल से नाली द्वारा गंदा पानी निरंतर सड़क के किनारे बहता हुआ दिखाई देता है होटल की नाली द्वारा निकलने वाला दूषित पानी इतना बदबूदार होता है जिसकी बदबू पूरे बस स्टैंड के माहौल को दुर्गंध से भर-भर देती है सवाल यह है कि इसके पूर्व में मीडिया द्वारा अनेकों बार जनपद के आला अधिकारी व जनपद अध्यक्ष को गंभीर विषय पर अवगत कराया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित होटल मालिकों को नोटिस तामील किया गया था, परंतु कुछ दिन बीते मामला ठंडा बस्ते में चला गया और वही बदबूदार माहौल जिसकी दुर्गंध  से यात्री, स्थानीय व्यापारी व विद्यार्थी भी परेशान है सड़क किनारे कीचड़ इतना  की गुजरने से आम राहागीरो और विद्यार्थियों भी गंदे पानी और कीचड़ का शिकार हो जाते हैं। कपड़े खराब हो जाते हैं बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए है जब उक्त गंभीर विषय पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वारासिवनी कामिनी ठाकुर से उक्त गंभीर मामले पर मीडिया द्वारा चर्चा की गई तो एसडीएम द्वारा गंदगी फैलाने वाले होटल संचालको पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, अब देखना होगा कि आने वाले समय में गंदगी फैलाने वाले होटल संचालकों पर क्या कार्रवाई निर्धारित की जाती है।
इनका कहना है
कुछ दिन पूर्व  उक्त विषय पर मुझे शिकायत प्राप्त हुई थी मेरे द्वारा संज्ञान लिया गया था जिस पर मुझे जानकारी मिली थी कि होटल संचालकों द्वारा नाली बना ली  
गई है गंदे पानी की व्यवस्था कर ली गई है आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है मैं इसे प्रमुखता से दिखवाती हूं।
कामिनी ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वारासिवनी