बालाघाट। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वारासिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आदर्श ग्राम पंचायत कायदी में संजय व्हालीवाल क्लब कायदी के तत्वावधान में आल इंडिया व्हालीवाल टुर्नामेंट महिला एवं पुरूष दोनो वर्ग में आयोजित किया गया है। इस संबंध में संजय व्हालीवाल क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र नगरगढ़े ने बताया कि 4 जनवरी को जिला स्तरीय व्हालीवाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले की टीमों ने हिस्सा लिया। इस जिला स्तरीय व्हालीवाल टुर्नामेंट में फायनल मैच पुलिसटीम बालाघाट व सिटी क्लब बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये मैच जीतकर फायनल का खिताब जीत लिया। जिसमें विजेता टीम को 3000 रूपये एवं शिल्ड विनय नगपुरे द्वारा प्रदान किया गया। वही उपविजेता टीम बालाघाट सीटी क्लब को 2000 रूपये ग्रामीण त्रिवेन्द्र नगपुरे द्वारा प्रदान किया गया। वही आज 5 जनवरी को आल इंडिया महिला व्हालीवाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कलकत्ता, बिहार, छत्तीसगढ, पंजाब, पुणे, तमिलनाडू पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया और लिग मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। श्री नगरगढे ने बताया कि 6 जनवरी को पुरूष आल इंडिया व्हालीवाल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। जिसमें सी.आरएसएफ रॉची, हरियाणा, केरला एयर फोर्स, कर्नाटक एकेडमी, तमिलनाडू पुलिस, छत्तीसगढ पुलिस, कामठी आर्मी नागपुर, बी.एस.एफ जालंधर व सिकंद्राबाद रेल्वे की टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिनका सेमीफायनल व फायनल मैच 7 जनवरी को खेला जावेगा। इस अवसर पर कामेंट्री कमल उपराडे, मो.मुस्तफा कुरैशी,मैच समरी दीपक चैतगुरू द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर समस्त जिलेवासियों से उपस्थिति की अपील ग्राम पंचायत कायदी की सरपंच श्रीमती रेखा जितेन्द्र नगरगढे, बेनीराम बावनथडे टीम मैनेजर, भाऊलाल नगपुरे समाजसेवी, त्रिवेन्द्र नगपुरे, संजय व्हालीवाल क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र नगरगढे, उपाध्यक्षद्धय नरेश वाघाडे ,विजेन्द्र दमाहे, मो.अशफाक कुरैशी, मुकेश नगरगडे कोषाध्यक्ष, चंद्रभान सोनबिरसे सचिव, सहसचिवगण ओमप्रकाश चैतगुरू ,सुजीत सोनबिरसे, त्रिवेन्द्र नगपुरे, सह कोषाध्यक्ष प्रदीज जगने,राहुल बसेने सहित समस्त पदाधिकारियों ने की है।