बालाघाट। सिवनी-बालाघाट से रायपुर नेशनल हाइवे निर्माण कार्य के दौरान सांसद ढालसिंह बिसेन द्वारा लगाए गए यात्री प्रतीक्षालय को तोड़ कर तहस-नहस करने से ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही है। ग्रामीणों का मानना है कि लाखों की लागत से लगाये गए यात्री प्रतीक्षालय को निर्माण एजेंसी बोलती तो अन्यत्र स्थान पर खोलकर लगा देते, बेदर्दी से प्रतीक्षालय को तोड़कर निर्माण एजेंसी की मनमानी उजागर हो रही है।यात्रियों को बारिश, धूप जैसी परिस्थितियों में सुविधा के लिए बालाघाट-सिवनी सांसद ढालसिंह बिसेन द्वारा सांसद निधि से ग्रामीण अंचलों में लगाये गए है जो लोहे के पाइप और टिन की चादर को नट-बोल्ट से कसकर के यात्री प्रतीक्षालय बनाये गए है। पिछले दिनों गोंदिया रोड़ पर ग्राम पंचायत नेवारगांव में स्थित यात्री प्रतीक्षालय को नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य करने वाले कर्मचारियों के द्वारा मार्ग चौड़ीकरण के दौरान जे.सी.बी. मशीन से उखाड़कर इस तरह कुचलकर तोड़ा गया है कि अब वह शायद ही प्रतीक्षालय के काम मे आएगा। इस मामले से ग्रामीणों में नाराजगी है जिनका मानना है कि लगभग ढाई लाख रुपये की राशि से तोड़ा गया प्रतीक्षालय बस, ऑटो या किसी अन्य वाहनों के इंतजार में खड़े कई गांव के ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी था। निर्माण एजेंसी कहती तो नट-बोल्ट खोलकर उचित स्थान पर लगा देते जो  जनउपयोगी होता। बहरहाल बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर सांसद निधि से लगाये गए यात्री प्रतीक्षालय को तोड़कर फेक दिया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे निर्माण एजेंसी और निर्माण कार्य मे लगे कर्मचारियों की लापरवाही बताकर नाराजगी व्यक्त कर रहे है, वंही ग्रामीणों का मानना है कि आनन-फानन में यात्री प्रतीक्षालय तोडऩे की वजह से कई गांव के ग्रामीण, एक जन उपयोगी सुविधा से वंचित हो गए है जो गांव की शोभा बढ़ाने वाली सुविधा के रूप में मौजूद थी।