एसपी कार्यालय में सौपा ज्ञापन

बालाघाट। रानी अवंती बाई की प्रतिमा को खंडित किए जाने का मामला गरमा रहा है, मंगलवार को लोगो का आक्रोश सामने आया। रानी अवंती बाई लोधी महासभा से जुड़े लोगों ने जिला मुख्यालय में रैली निकाली और एसपी को ज्ञापन सौंपा और प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। आपको बताएं कि हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रतनारा में 27 नवंबर की रात्रि किन्ही अज्ञात तत्वों द्वारा अमर शहीद रानी अवंती बाई की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। इस मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी होना तो दूर की बात आरोपियों की पहचान तक नहीं की गई है। जिसके चलते सर्व समाज में आक्रोश पनप रहा है। कई बार आवेदन निवेदन के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से रानी अवंती बाई लोधी महासभा के पदाधिकारी काफी नाराज है। जिन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग को लेकर नगर में जन आक्रोश निकाली। मंगलवार को निकाली गई यह जन आक्रोश रैली नगर के मोती गार्डन से अंबेडकर चौक वहां से कालीपुतली चौक होते हुए बसस्टैंड, रानी अवंती बाई चौक से जिला अस्पताल होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची जहां से यह रैली सीधे एसपी कार्यालय पहुंची। महासभा के पदाधिकारियो ने रतनारा की घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने जिला डिंडोरी में 35 वर्षों से रानी अवंती बाई प्रतिमा का अनावरण ना होने पर भी अपनी नाराजगी जताते हुए इन दोनों मांगो को लेकर एसपी कार्यालय सहित कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौपा, जिसमें महासभा द्वारा जल्द से जल्द मांग पूरी न होने पर सामाजिक बन्धुओ के साथ भारी संख्या में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। इस दौरान दौरान अवंतीबाई लोधी महासभा के अध्यक्ष सहजलाल उपवंशी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लिल्हारे, मुकेश माहुले, हरीश लिल्हारे, यशवंत लिल्हारे, अमृतलाल अटरे, अंकुर दमाहे, आत्माराम सौलखे, नरेंद्र लिल्हारे, अंसुल दमाहे, गौतम वैद्य, अशोक दमाहे, ओमेश बिसेन, सुंदर दमाहे, दीपांसु बिसेन, मनोज बिसेन, स्वराज दमाहे, विकास गेडाम सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य व सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

मांग पूरी नहीं हुई तो वृहद स्तर पर निकलेगी जन आक्रोश रैली = सहजलाल उपवंशी
रानी अवंती बाई लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष सहजलाल उपवंशी ने बताया कि विगत दिवस ग्राम रतनारा में 27 तारीख की दरमियानी रात किसी अज्ञात तत्व द्वारा रानी अवंती बाई के मूर्ति तोड़ दी गई थी लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। हमने हट्टा थाना में इसकी रिपोर्ट की, साथ ही ज्ञापन सौपकर मूर्ति खंडित करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया। हम लोग इसलिए अभी तक शांत थे चुनाव की आचार संहिता लगी थी, आचार संहिता अब समाप्त हो गई है। आज हमने एसपी को ज्ञापन सौंपा है फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो वृहद स्तर पर जन आक्रोश रैली निकालेंगे। लोगों का जो आक्रोश सामने आएगा उसके लिए प्रशासन जवाबदार रहेगा।