बालाघाट। क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ जिसके तहत कहीं से भी अप्रिय घटना होने के समाचार प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन लांजी के अंतर्गत ग्राम बहेला में ग्रामीणजनों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया, जहां ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम में नेटवर्क की भारी समस्या है जिसकी शिकायत हमारे द्वारा पूर्व से ही अवगत करवा दिया गया है लेकिन समस्या यथावत है हम सभी ग्रामीण जन निर्णय लेकर मतदान का बहिष्कार किए वहीं इस संबंध में सुरेंद्र श्रीवास ने एसडीएम लांजी से चर्चा की तो एसडीएम लांजी ने कहा कि हमारे द्वारा ग्रामीणों को समझाईस दी गई है, बहिष्कार समस्या का हल नहीं है क्योंकि आपकी समस्या केंद्र सरकार से संबंधित है हम आपकी समस्या को शासन तक पहुंचा सकते हैं वही पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान बहिष्कार का असर दिखाई दिया आपने बताया कि निम्न संख्या में मतदान हुआ है।
12 समूचे लांजी क्षेत्र में 69.2 प्रतिशत मतदान हुआ शासन प्रशासन की चुस्त व्यवस्था रही हेलीकॉप्टर से जिले के मुखिया ने लांजी पहुंचकर बुथों का निरीक्षण किया। जनर्चचा यह भी है कि जनपद पंचायत अध्यक्ष बहेला उनका गृह ग्राम है उन्होंने भी मतदान का बहिष्कार किया तथा ग्राम सरपंच एवं पंचों ने भी मतदान का बहिष्कार किया।