कटंगी।  डहरवाल कलार समाज संगठन अपने समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की ओर अग्रसर है. इसी पर चर्चा करने के लिए आगामी 07 जनवरी को बालाघाट कमला नेहरू हाल में बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में खासतौर से अंतरजातीय विवाह को सामाजिक मान्यता देने पर विचार मंथन और निर्णय किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में जिले भर की सभी ग्राम समितियां, नगर समितियां, तहसील समितियां और जिला एवं प्रदेश समिति के पदाधिकारियों के साथ ही, समाज के वरिष्ठ विचारवान व्यक्ति सम्मिलित होंगे। जिनकी उपस्थिति में विषय आधारित विचार मंथन किया जाएगा। मंगलवार को यह जानकारी प्रेस नोट जारी कर डहरवाल समाज संगठन की तरफ से दी गई। बैठक में अंतरजातीय विवाह को सामाजिक मान्यता देने पर विचार मंथन और निर्णय के अलावा   1 अप्रैल 2022 से अधतन आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया जाएगा। वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उतीर्ण होने वाले युवा को सम्मानित किया जाएगा। जिले भर की सभी ग्राम समितियों के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का सम्मान होगा। समाज सुधार के लिए पूर्व में बनाए गए नियमों और विवाह लग्न के लिए समय रात्रि 11 बजे अधिकतम एवं तेरहवीं का भोज सादा होने संबंधी पूर्व चर्चा की समीक्षा की जाएगी। सामाजिक व्यक्ति के किसी भी परिवार मे किसी शुभ/मांगलिक कार्य हेतु छपवाये जा रहे निमंत्रण पत्रिका में भगवान सहस्त्रबाहु की फोटो छपवाने पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच समाज के स्वर्गवासी हुए समाजजनों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उनके परिवार जनों की उपस्थिति में जिला स्तरीय श्रद्धांजलि अर्पण का कार्यक्रम होगा। 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक सेवानिवृत हुए सरकारी कर्मचारियों का सम्मान होगा।