कटंगी। विस क्षेत्र के ग्राम कटेधरा में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की रात्रि मेजबान कटेधरा और तिरोड़ी के बीच हुए अंतिम व खिताबी मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें तिरोड़ी ने कटेधरा को 19 रनों से हराकर यह प्रतियोगिता अपने नाम की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक गौरव सिंह पारधी के हस्ते विजेता तिरोड़ी को 21001रू। एवं उप विजेता कटेधरा को 11001रू। नगद राशि पुरूस्कार के रूप में प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व विधायक खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला आफजाई। समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री पारधी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाए निखरकर सामने आती है। ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर खिलाड़ी जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं। इस आयोजन के लिए मैं समिति को साधुवाद देता हूँ। इसके पूर्व मैच की शुरूआत में विधायक श्री पारधी ने दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसल आफजाई की। इस अवसर पर कटेधरा के सरपंच ऐकटराव राहंगडाले, शेखर ठाकुर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रियांश राउत, उप सरपंच श्रीमती अनिता बाई टांडेकर, नरेन्द्र ठाकुर, ईश्वर दयाल ठाकरे, लोकचंद ठाकुर, गिरीश ठाकरे, रोमेन्द्र बघेले, चंचल भैरम, नयन राहंगडाले, आशीष बिसेन, गोल्डी चैहान, निक्की सोनवाने, वीरू ठाकुर, उज्जवल सहारे, नवनीत बिसेन, दुर्गेश टांडेकर, विमल ठाकरे, मुकेश नेवारे आदि उपस्थित रहे।
उक्त प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तिरोड़ी ने निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर 75 रन बनाए। इस तरह 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने कटेधरा 9 विकेट खोकर 57 रन ही बना पाई और 19 रनों से हारकर प्रतियोगिता की उप विजेता रही। दूधिया रोशनी में हुए खिताबी मुकालबे का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शकदीर्घा में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें सांवरी, धनकोसा, चाकाहेटी, चिखला, बिछवा, सीताखोह, कटेधरा, नंदलेसरा, पांडरवानी, चैखंडी, शेरपार, मोहगांव, कोहका, तिरोड़ी, तुमाड़ी, अर्जुननाला, कटंगी, कोचेवाही, मोहगांव, सांवरगांव आदि टीमें शामिल रही।