कटंगी। केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून संशोधन के विरोध में एक बार फिर से वाहन चालक सड़क पर उतरकर हड़ताल करने की तैयारी में है. दरअसल, बीते दिनों गृह मंत्रालय की ओर से साफ किया गया है कि नए प्रावधानों को लागू नहीं किया गया है। इन्हें ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ मंथन के बाद ही लागू किया जाएगा लेकिन इस पर अब तक पूर्ण रुप से सहमति नहीं बनी है जिसके चलते मध्य प्रदेश में गुरूवार से वाहन चालकों की हड़ताल की खबरें सामने आ रही है। इस बीच बुधवार को कटंगी ड्राइवर मालिक यूनियन के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले से चर्चा की और हड़ताल के संबंध में जानकारी दी। हालांकि पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश स्तर से निर्णय के बाद ही हड़ताल शुरू की जाएगी। वहीं बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने हड़ताल ना करने की समझाईश दी। उन्होंने चालकों से कहा कि हड़ताल से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि हिट एंड रन धारा 304 ए के तहत सड़क दुर्घटना में दोषी पाए जाने पर चालक को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है, जिसके चलते इन कानूनों का विरोध हा रहा है ज्ञात हो कि बालाघाट जिले में 01 जनवरी को हड़ताल शुरू की गई थी लेकिन जब गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि यह कानून अभी लागू नहीं किए गए तो 03 जनवरी को हड़ताल को विराम दिया गया था लेकिन अब फिर से हड़ताल की तैयारी देखने को मिल रही है। हालांकि गुरूवार से हड़ताल होगी या नहीं इस पर संशय बरकरार है। चालक मालिक यूनियन संघ के अध्यक्ष अशोक तुरकर ने बताया कि प्रदेश संगठन से जो निर्देश मिलेगे उस आधार पर गुरुवार को ही फैसला लिया जाएगा।