कटंगी। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इससे पूर्व गांव-गांव और शहर-शहर में विभिन्न हिन्दू धार्मिक स्थलों पर विविध प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इन्हीं के आयोजनों को लेकर जनपद पंचायत कटंगी के सभागार में शनिवार की शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजनों को लेकर धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की। बैठक में एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, एसडीओपी माणिक मणि कुमावत, नगर परिषद अध्यक्ष योगेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार छवि पंत, सीएमओ रवि प्रकाश श्रीवास्तव, सीईओ दीपक कर्पे सहित जनप्रतिनिधिगण और धार्मिक संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम ने बताया कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की ओर से जारी आदेश के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं स्थानीय मंदिरों के प्रबंधकों ने 22 जनवरी तक मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी से अधिकारियों को अवगत करवाया। धर्मस्व विभाग ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक मंदिर में जनसहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन करवाया जाएगा। पूरे प्रदेश के समस्त मंदिरों में दीप प्रज्वलित कराए जाए। हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत किया जाए। नगरों और ग्रामों में राम मंडलियों को स्थानीय कार्यक्रम मोहल्ला तथा ग्रामों में आयोजित किए जाने प्रेरित किया जाए। मुख्य मंदिरों में स्क्रीन लगाकर अयोध्या के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाए। इसके अलावा अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने बैठक में आए जनप्रतिनिधियों और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने की अपील की।