गाजियाबाद । गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र के मिसलगढ़ी में ढाबा संचालक ने पहले पत्नी को बेसबॉल के बैट से बेरहमी से पीटा और सिर फोड़ दिया। इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और शव अपने कब्जे में लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कई ससुरालियों को हिरासत में ले लिया है। बाद में फरार हो गए मुख्य हत्यारोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले यतिन ने बताया कि चार भाई-बहनों में से सबसे बड़ी बहन टीना की शादी एक दिसंबर 2021 में मिसलगढ़ी के गौरव के साथ की थी। गौरव का मसूरी में ही आईएमएस कॉलेज के सामने ढाबा है। उसने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही बहन को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा था। मांग पूरी न होने पर उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। कई बार टीना के ससुरालियों से बातचीत करने के बाद ऐसा न करने के लिए कहा गया था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आरोप है कि सोमवार तड़के करीब पांच बजे दहेज की मांग को लेकर गौरव व टीना में विवाद हो गया। गौरव ने टीना के सिर पर बेस बाल के बैट से ताबड़तोड़ बार कर उसका सिर फाड़ दिया। इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी।