आगरा। पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को ठहरने की उत्तम व्यवस्था कराने को पर्यटक आवास गृह के निर्माण कराए गए थे। अब यह जर्जर हो चुके हैं। विभाग ने इनको पीपीपी माडल पर चलाने की योजना तैयार की है। इनको अब किराए पर चलाया जाएगा।मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की नगरी होने के कारण श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक आवास गृह बनाए गए थे। आवास गृह घाटे में चलने के कारण जर्जर होते गए और बंद हो गए। पर्यटन को बढ़ावा देने और इनमें प्राइवेट पार्टियों की तरफ से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लीज पर देने का निर्णय लिया गया है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को यह पर्यटक आवास गृह लीज पर दिए जाएंगे। निवेश करने वाला अपने हिसाब से इनकी कायाकल्प कर सकेगा। कई साल पहले भी टेंडर निकाले गए थे, लेकिन स्टेट बैंक चौराहा स्थित पर्यटक आवास गृह लीज पर नहीं जा सका था। अब जिले में गोकुल रेस्टोरेंट, पर्यटक आवास गृह गोकुल, बरसाना, राधाकुंड, सिविल लाइन, नगला चंद्रभान को किराए पर देने की योजना तैयार कर ली है। इसके लिए टेंडर निकाले गए हैं। इन पर्यटक आवास गृह के शुरू होने पर श्रद्धालुओं को ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिल सकेगी।