मथुरा। मथुरा जिले में मोबाइल पर गेम खेल रहे बच्चे का फोन अचानक से उसके हाथ में ही फट गया। जिससे बच्चा झुलस गया। बच्चे के मुंह और हाथ पर गहरी चोटें आईं हैं। बच्चे के परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को पास के  अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर है।
  जानकारी के मुताबिक यह घटना मथुरा के शहर कोतवाली इलाके के मेवाती मोहल्ले की है। जहां के निवासी मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद जुनैद (13) मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से मोबाइल उसके हाथ में ही फट गया। फोन के फटने से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया और परिजनों ने उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
  इमरजेंसी डॉक्टर टिकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चे की हालत स्थिर है। उसका इलाज करने से पहले अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है। उसके बाद पता लगेगा कि स्थिति क्या है। डॉक्टर का कहना है कि जुनैद के हार्ट की तरफ ज्यादा चोट आई है। वहीं जुनैद के पिता मोहम्मद जावेद ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले एमआई कम्पनी का मोबाइल खरीदा था। जिसमें किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं थी।