पुलवामा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों को सोमवार को जिलेभर में श्रद्धांजलि दी गई। सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। ऐसे मौके पर तमाम लोगों की आंखे नम हो गई। 2019 में 14 फरवरी को हुई इस घटना को आज तक लोग भूल नहीं सकें। आतंकी हमले में देश के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।

सुबह से शुरू हुआ श्रद्धांजलि देने का सिलसिला

सोमवार को बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। तमाम जगहों पर गोष्ठियां हुईं। शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। श्रद्धासुमन अर्पित किया। भारत माता और वंदेमातरम के जयघोष लगाए गए। विशाल युवा हिंदू वाहिनी की जिला अध्यक्ष गौरी पाठक ने विकास नगर स्थित शिव शक्ति मार्ग में श्रद्धासुमन अर्पित किया। कनवरीगंज के गांधीवाड़ा के महाकालेश्वर मंदिर पर श्रद्धांजलि दी गई। मानव कल्याण एक संकल्प संस्था की तरफ से सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। समाजसेवी कृष्णा गुप्ता, सुंगधा, खुशबू, कल्पना वाष्र्णेय, हिमांशी, रौनक, धर्मेंद्र रौनक, डा. विभव वाष्र्णेय, ललित मोहन, सचिन, अरुण आदि थे।