आगरा । पुरातात्विक महत्व वाली ऐतिहासिक इमारत ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा है। ताजमहल के ऊपर हवाई जहाज उड़ने का वीडियो सामने आने पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने इसे नोटिस में लिया है। एएसआई ने मामले में जांच शुरू कर दी है। उसने सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) से रिपोर्ट मांगी है। ताजमहल पर विमान उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। जिस वीडियो में ताजमहल के ऊपर विमान उड़ते दिख रहा है, वो 16 सेकंड का है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हवाई जहाज आसमान में गर्जना करते हुए ताजमहल के ऊपर से उड़ते हुए निकला। इस दौरान ताजमहल परिसर में काफी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। जब उन्होंने उड़ते हवाई जहाज को देखा तो वो चौंक गए।
खबरों के मुताबिक ताजमहल के ऊपर उड़ने विमान से जुड़ा यह वीडियो मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स के दूसरे दिन यानी सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। बता दें कि शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स रविवार से शुरू हो गया। इस मामले में आगरा सर्कल के अधीक्षक पुरातत्वविद् राज कुमार पटेल ने कहा है कि हमने विमान के वायरल वीडियो के बारे में सीआईएसएफ अधिकारियों से लिखित रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हम जानकारी देंगे। गौरतलब है बीते साल सितंबर महीने में ताजमहल के प्रतिबंधित एरिया में एक ड्रोन उड़ान भरता नजर आया था। जिसे ताजमहल की सुरक्षा में तैनात टीम ने तत्काल गिरा लिया था। सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन उड़ाने वालों को भी पकड़ लिया था। जानकारी के मुताबिक ताजमहल परिसर और आसपास का एरिया किसी भी तरह की उड़ान गतिविधि के लिए प्रतिबंधित है। यहां तक कि इस इलाके में ड्रोन भी नहीं उड़ाया जा सकता। प्रतिबंधित एरिया में हवाई जहाज को देख सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी तत्काल हरकत में आ गए।