मेरठ । के सरधना कस्बे में पांडुशिला रोड पर सोमवार को छात्र बाइक पर सवार होकर मेरठ के माल रोड पर स्थित कालेज जा रहा था। इसी दौरान उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इस पर आरोपितों ने उस पर बर्फ तोडऩे वाले सुए से ताबड़तोड़ वार कर दिए। राहगीरों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल छात्र को कस्बे के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, लोगों ने एक आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं देररात पारिवारिक सदस्‍य विनोद ने बताया कि इलाज के दौरान गोपाल की मौत हो गई।

हो गई थी कहासुनी

विधायक संगीत सोम के पीए विनोद सोम और कुशावली ग्राम प्रधान हेमंत ने बताया कि गोपाल पुत्र विनोद मेरठ के माल रोड स्थित एक कालेज में पढ़ता है। सोमवार को वह कालेज जा रहा था। आरोप है कि पांडुशिला रोड पर किसी बात को लेकर संप्रदाय विशेष के लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। इस पर आरोपितों ने एकजुट होकर बर्फ तोडऩे वाले सुए से गोपाल पर हमला कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे राहगीरों को आता देख आरोपित फरार हो गए, जबकि एक आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।