मुथरा। मथुरा के थाना नौहझील के गांव रायपुर में हनुमान मंदिर के पास लोग तब सकते में रह गए, जब मिट्टी के टीले पर 6 अजगर सांप एक साथ देखे गए। इन्हे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने सांपों का मुंह बांधना शुरू कर दिया, तो वहीं कुछ लोगों ने सांपों का वीडियो बनाया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। लोग के बीच में चर्चा बनी हुई है कि एक साथ एक-दो नहीं बल्कि छह-छह सांप टीले में मौजूद थे।
  सबसे हैरान करने वाली बात यह भी है कि इसी टीले पर महिलाएं और बच्चे मिट्टी लेने जाते थे। इसके अलावा वहीं पास में ही अक्सर बच्चे खेला करते थे। हालांकि इन लोगों ने शुक्र मनाया कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और अजगरों ने किसी को अपना निवाला नहीं बनाया। लोगों ने इन सांपों को बांधकर वन विभाग की टीम को सूचना दे दी। वन विभाग के कर्मचारी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और इन सांपों को अपने कब्जे में लेकर चले। उन्होंने बताया कि वे इन सभी अजगर सांपों को दूर जंगल में छोड़ देंगे।