मथुरा । मथुरा में परिवार के साथ जन्मदिन मनाकर लौट रही 3 वर्षीय बच्ची मूसलाधार बारिश के दौरान यमुना नदी में बह गई। मासूम, अपनी मां के साथ स्कूटी पर आ रही थी, लेकिन तेज बहाव होने के कारण स्कूटी स्लिप हो गई। स्कूटी के नीचे गिरने पर बच्ची भी नीचे गिर गई। वह पानी के तेज बहाव के साथ यमुना में चली गई। तब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि मां बच्ची को पकड़ नहीं पाई।  
बताया जाता है कि मथुरा के चौवियापाड़ा मोहल्ला निवासी नीतीश चतुर्वेदी की 3 वर्षीय बेटी का शनिवार को जन्मदिन था। नीतीश ने बेटी का जन्मदिन नजदीक स्थित धर्मशाला में मनाया गया। पूरे परिवार ने जन्मदिन खूब सेलिब्रेट किया। जन्मदिन मनाने के बाद नीतीश की पत्नी एक रिश्तेदार के साथ स्कूटी से अपनी बेटी को लेकर घर जाने के लिए निकली। मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी का बहाव तेज था। यमुना के किनारे तो स्थिति और भयावह थी। तेज बहाव के साथ के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। स्कूटी स्लिप होने के कारण मां के हाथों से छिटककर बच्ची गिर गई पानी के तेज बहाव के साथ यमुना की तरफ बहने लगी। मासूम को पकड़ने के लिए जब तक मां दौड़ती तब तक बच्ची यमुना की लहरों में खो गई। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया, लेकिन तेज बारिश और अंधेरा होने के कारण कुछ नहीं किया जा सका।