​​​​आगरा में एक बार फिर एक्टिव केसों में हल्‍की वृद्धि देखने को मिली है। बीते दो दिन से नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं, जबकि बीते दिनों ये शूून्‍य पर आ गए थे। इधर चाइना में एक बार फिर से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वुहान समेत 13 जिलों में वहां लॉकडाउन लगाया जा चुका है। दुनिया के दूसरे देशों से भी ऐसी ही खबरें आ रही हैं। डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी अप्रैल मई में ओमिक्रोन और डेल्‍टा से मिलकर नया वेरिएंट आ सकता है। होली के दिन दो और छोटी होली के दिन यहां छह नए केस आए थे। अब कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 16 हो चुके हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36161 हो गई है। कुल 35680 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 465 है। शुक्रवार तक 2517368 लोगों की जांच हो चुकी थी। शुक्रवार को एक दिन में कुल 2846 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 98.66 फीसद पर आ गई है।