शाहजहांपुर में एक बीघा जमीन के लिए एक शख्स ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। ये मामला जलालाबाद क्षेत्र की धियरा गांव की है। पुलिस ने पकड़ने के लिए हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है।

शरीफ खां अपने खेत में चारपाई पर बैठे हुए थे। तभी बेटा बशीर वहां आया और कुल्हाड़ी से सिर पर पार कर पिता को मार डाला। कुछ देर बाद परिजनों को बुजुर्ग शरीफ खां की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। वहीं आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर जलालाबाद सीओ मस्सा सिंह और थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। इसके बाद शरीफ खां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक शरीफ खां के पोते आमिर खां ने पुलिस को तहरीर दी कि दादा ने उसकी मां रेशमा के नाम पर एक बीघा जमीन बैनामा कर दिया था। जिसे लेकर ताऊ बशीर खां नाराज चल रहा था। जमीन को लेकर दादा और ताऊ में कई बार विवाद हुआ था। गुरुवार को दोपहर जब दादा खेत में बैठे थे। तभी मौका देख कर ताऊ बशीर ने कुल्हाड़ी से दादा की हत्या कर दी।

थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि शरीफ खां की हत्या के मामले में पोते आमिर खां के तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर बशीर खां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई है।