गाजियाबाद | पिटबुल के हमले से घायल हुए दस साल के कुश त्यागी को पूरी तरह से ठीक होने में एक महीने का समय लग जाएगा। तब तक वह स्कूल नहीं जा सकेगा। वह केडीबी स्कूल में पांचवीं का छात्र है।12 सितंबर के उसकी छमाही परीक्षा है। सीओ रीतेश त्रिपाठी ने कुत्ते के मालिक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि कुत्ते को पालने का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था।उसका इलाज करने वाले प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनुज जैन का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो छह महीने के बाद उसके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। इसमें 50 हजार से ढाई लाख का खर्च आता है। फिलहाल उसे सुबह-शाम एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए जा रहे हैं।