अमेठी । रायबरेली डिपो की बस की स्टेयरिंग मंगलवार की सुबह जामो के गौतमपुरा के पास फेल हो गई। जिससे वह पेड़ से जा टकराई। इसके बाद वह पलट गई। हादसे में बस चालक का बायां पैर टूट गया हैैै। परिचालक भी जख्मी हो गया है। बस में सवार पांच व्यक्ति भी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

रायबरेली डिपो की बस मंगलवार की सुबह जायस होते हुए जगदीशपुर जा रही थी। जामो थाना के गौतमपुर गांव के पास जब वह पहुंची तो उसकी स्टेयरिंग फेल हो गई। जिससे वह सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टकराने के बाद वह पलट गई। उसमें कुल छह सवारियां थी। सभी घायल हो गईं। चालक राम विलास के बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया। परिचालक अविनाश शर्मा के सिर और हाथ मे चोट आई है।

जगेसरगंज से बैठी 15 साल की ऋचा बीएचएल जा रहीं थीं। वह भी गंभीर रूप से चोटिल हुईं हैं। राहगीरों की सूचना पर ऋचा के पिता दिलीप शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचे। उन्‍होंने बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। चालक और परिचालक को राहगीरों की मदद से सामुदायिक अस्पताल जगदीशपुर भेजा गया। जहां इलाज करा रहे चालक ने बताया कि वह रायबरेली से आ रहा था। मेरे और कंडक्टर के अतिरिक्त पांच यात्री बस में थे। गौतमपुर के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। बस पेड़ से न टकराती तो कोई बड़ा हादसा हो जाता।