गाजियाबाद । यमुना एक्सप्रेसवे पर अगले हफ्ते से वाहनों की तेज गति की निगरानी कर चालान किए जाएंगे। परिवहन विभाग को चुनाव के दौरान कुछ दिनों के लिए इंटरसेप्टर मिला था। वाहनों के अधिग्रहण में व्यस्तता के कारण काफी कम चालान हुए थे। यमुना एक्सप्रेसवे पर अगले हफ्ते से वाहनों की तेज गति की निगरानी कर चालान किए जाएंगे। परिवहन विभाग को चुनाव के दौरान कुछ दिनों के लिए इंटरसेप्टर मिला था। वाहनों के अधिग्रहण में व्यस्तता के कारण काफी कम चालान हुए थे। मोरना स्थित नोएडा डिपो से लखनऊ और बरेली के लिए चलाई जा रहीं अतिरिक्त बसों की सुविधा होली तक जारी रहेगी। गाजियाबाद के कौशांबी डिपो के रास्ते ये बसें चलाई जा रही हैं। कौशांबी डिपो की बसें चुनाव ड्यूटी में लगी होने के कारण 10 मार्च तक बसें चलाई जानी थीं, लेकिन अब इसे बढ़ाने का फैसला किया गया है।